Home » शहर » सीआईएसएफ ईकाई एसएसटीपीएस शक्तिनगर VS NTPC shaktinagar (PES Team ) कर्मचारियों के बीच दिनांक 09/03/25 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया

सीआईएसएफ ईकाई एसएसटीपीएस शक्तिनगर VS NTPC shaktinagar (PES Team ) कर्मचारियों के बीच दिनांक 09/03/25 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया

Facebook
Twitter
WhatsApp

सोनभद्र। सीआईएसएफ ईकाई एसएसटीपीएस शक्तिनगर अपने 56 वॉ स्थापना दिवस के पूर्व संध्या पर रविवार को एनटीपीसी के(PES team )एवं सीआईएसएफ बल कर्मिकों के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन सीआईएसएफ ग्राउंड शक्तिनगर के प्रांगण में खेला गया। जिसमें सीआईएसएफ के कप्तान SI/Fire नरेंद्र कुमार द्वारा न टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया।
जिसमें सीआईएसएफ क्रिकेट टीम द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 5 विकेट पर 124 रन बनाए। एनटीपीसी PES कम्पनी क्रिकेट टीम राकेश कुमार के नेतृत्व में निर्धारित ओवर में पूरे टीम मिलकर मात्र 56 रन ही बनाए। सीआईएसएफ टीम ये मैच 68 रन से विजयी रहा। मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु आरक्षक योगेश कुमार सर्वाधिक 45 रन बनाया एवं सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन हेतु मैन आफ द मैच पुरस्कृत किया गया । यह मैच में सीआईएसएफ के उप कमांडेंट- श्री उपेंद्र प्रताप सिंह , निरीक्षक – शशि रंजन कुमार, निरीक्षक पी के राय है, के साथ सीआईएसएफ के बल कार्मिक, एवं एनटीपीसी शक्तिनगर के कर्मचारी मौजूद रहें।

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!