श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों/वारण्टीयों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मडियाहुँ के निकट पर्यवेक्षण तथा प्र0नि0 रामपुर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 10.03.2025 को थाना रामपुर पुलिस द्वारा टीम बनाकर मा0न्यायालय द्वारा जारी वारण्ट मु0नं0-960/2020 धारा 188/269/270/323 भादवि व 3 महामारी अधि0 थाना रामपुर जौनपुर से सम्बन्धित दो वारन्टी/अभियुक्त 1. हरिशचन्द्र गौतम पुत्र बसन्तु उर्फ बसन्तलाल गौतम 2.नागेन्द्र उर्फ नन्दा पुत्र बसन्तु उर्फ बसन्तलाल गौतम निवासीगण औरा यादवनगर थाना रामपुर जौनपुर को नियमानुसार उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार करते हुए सम्बन्धिंत न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार वारण्टी/अभियुक्त
1-हरिशचन्द्र गौतम पुत्र बसन्तु उर्फ बसन्तलाल गौतम निवासी औरा यादवनगर थाना रामपुर जौनपुर।
2-नागेन्द्र उर्फ नन्दा पुत्र बसन्तु उर्फ बसन्तलाल गौतम निवासी औरा यादवनगर थाना रामपुर जौनपुर।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 श्री हीरामणि दुबे थाना रामपुर जौनपुर।
2. हे0का0 राम आशीष राम थाना रामपुर जौनपुर।
3. का0 रामेश्वर यादव थाना रामपुर जौनपुर।

Author: Rajesh Sharma
.