अनपरा/सोनभद्र। थाना अनपरा अन्तर्गत एक बालिका से आरोपी तुषारदास गुप्ता पुत्र निरंजनदास गुप्ता निवासी बजरंग नगर,थाना अनपरा,जनपद सोनभद्र ने माह नवम्बर 2023 में दुष्कर्म किया। उक्त घटना के सम्बन्ध में दोनों परिवारिजन ने द्वारा कही शिकायत नही की गया,इस पर बालिका नाराज होकर गुजरात के सूरत शहर जाकर वहां थाना वेसु क्षेत्र में घरेलू काम करने लगी,बालिका गर्भवती थी किन्तु अनजान थी अचानक एक दिन बीमार होने पर उसने दवा खा ली जिससे बाथरुम में उसको मृत बच्चा हो गया,जिसपर बालिका ने बच्चे को खिड़की से बाहर फेंक दिया। उक्त बच्चे की सूचना मिलने पर थाना वेसु सूरत गुजरात की पुलिस ने बालिका का जानकारी कर उसके नवजात शिशु का DNA टेस्ट कराया तदोपरान्त DNA मिलान होने पर बालिका की माँ को बुलाकर समुचित धाराओं में जीरो FIR पंजीकृत कर घटनास्थल के आधार पर थाना अनपरा स्थानांतरित कर दिया।
उक्त घटना के सम्बन्ध में आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर शीध्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी पिपरी को विशेष निर्देश दिये गये। थाना अनपरा पुलिस द्वारा दौरान विवेचना पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर थाना अनपरा पर मु0अ0सं0-19/2025 धारा376 (2)(n), 376(3)भादवि व 3/4 (2),5(l) 6,5(ज)(ii)/6 पाक्सों एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर थाना अनपरा पुलिस की टीम ने आज मंगलवार को करीब 9:25 बजे आरोपी तुषार दास गुप्ता को गिरफ्तार कर भेजा जेल। पुलिस टीम का विवरण-प्रभारी निरीक्षक श्री शिव प्रताप वर्मा,थाना अनपरा,जनपद सोनभद्र,आरक्षी रमेश कुमार,थाना अनपरा,जनपद सोनभद्र।

Author: Rajesh Sharma
.