आज दिनांक 21.04.2025 को प्रभारी निरीक्षक कैण्ट राजकुमार शर्मा मय TI कैंट अनुराग त्यागी ICOP नदेसर विकास सिंह मय फोर्स के कैंट थाना अंतर्गत पड़ने वाले दैनिक जागरण तिराहे से अतिक्रमण को हटाया गया तथा निम्नलिखित कार्यवाहियां की गई : 1. दैनिक जागरण तिराहे से दैनिक जागरण कार्यालय वाले आवागमन के मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण हटवाया गया ।
2. चारपहिया गाड़ी (रजि0 न0 UP65FD9466 ) स्कार्पियो N को क्रेन के माध्यम से अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु TP लाइन भेजा गया ।
3. मुख्य आवागमन के मार्ग पर अतिक्रमण करने वालों को पूर्व में दी गई नोटिस का अनुपालन न करने और बार-बार आवागमन के मार्ग पर अतिक्रमण करने वाले एक दुकानदार राजेश चौहान ( चौहान सफारी गैरेज) के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया गया।
4. आवागमन के मार्ग को बाधित करने वाले वाहनों जो मुख्य मार्ग पर अनावश्यक रूप से खड़ा किए गए हैं में व्हील क्लैम्प की कार्यवाही करते हुए चालान किया गया।
5. दुकानदारों को कड़ाई से हिदायत दी गई की अनावश्यक रूप से मार्गों को अवरुद्ध करेंगे तो विधिक कार्यवाही की जाएगी।
कार्यवाही करने वाली टीम: प्रभारी निरीक्षक कैण्ट राजकुमार शर्मा,TI कैण्ट अनुराग त्यागी,ICOP नदेसर विकास सिंह
