यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है,वीडियो राजधानी पटना के मैरीन ड्राइव का है जहां पर एक लड़की और दो लड़के के बीच बहस हो रही है।एक लड़का लड़की का एक्स ब्वॉयफ्रेंड है और दूसरा लड़का प्रेजेंट बॉयफ्रेंड है।जब एक्स को पता चला की उसकी गर्लफ्रैंड किसी और के साथ घूम रही है तो पीछा करते हुए पहुंच गया … पहले दोनों के बीच तू तू मैं मैं और उसके बाद एक्स ने कमर से पिस्टल निकाल कर घमकाते हुए चेतावनी दी और वहां से भाग जाने को कहा …
