Home » शहर » IIT BHU: कॅरिअर डेवलपमेंट प्रोग्राम का तीसरा एडिशन अप्रैल में होगा लॉन्च, 28 तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

IIT BHU: कॅरिअर डेवलपमेंट प्रोग्राम का तीसरा एडिशन अप्रैल में होगा लॉन्च, 28 तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

Facebook
Twitter
WhatsApp

वाराणसी :- आईआईटी बीएचयू के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से कॅरिअर डेवलपमेंट प्रोग्राम का तीसरा एडिशन अप्रैल में लॉन्च होगा। प्रतिभा खोजने और इंडस्ट्री-एकेडमिक गैप को कम करने के लिए ये फ्लैगशिप इनिशिएटिव लिया गया है। 12 और 13 अप्रैल को ये कार्यक्रम होगा। इसमें छात्रों के साथ ही इंडस्ट्री के लीडर्स और रिक्रूटर्स भी होंगे। आज की प्रतिस्पर्धा भरी दुनिया में छात्रों को जरूरी स्किल से लैस किया जाएगा। अब तक दो एडिशन के 10 इवेंट में कुल 3200 आईआईटीयंस हिस्सा ले चुके हैं। इस प्रोग्राम से छात्रों को अपना कॅरिअर निखारने का काफी बेहतर मौका है। पैनल डिस्कशन और इंटरैक्टिव सेशन से इंडस्ट्री एक्सपोजर मिलेगा। छात्र-छात्राओं को कंपनियों के पूरे वर्क कल्चर से परिचित कराया जाएगा। उनकी प्रतिभा को भारत के टॉप प्रीमियर संस्थानों से जोड़ने के लिए प्लेटफॉर्म तैयार किया जाएगा। पिछले साल वर्ल्ड क्वांट द्वारा क्वांट रिसर्च वर्कशॉप किया गया था। मास्टर कार्ड का एआई फाइनेंस वर्कशॉप और कोडिंग मैराथन हुआ था।

पूर्व छात्रों से जोड़कर तैयार होगा नेटवर्क आईआईटी बीएचयू के एलुमनी मेंटरशिप प्रोग्राम में भाग लेने के लिए 28 मार्च तक ही रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को संस्थान के पूर्व छात्रों से जोड़कर एक नेटवर्क तैयार किया जाएगा। इसकी मजबूती के लिए छात्रों और एलुमनी के बीच लगातार संवाद होगा। ये अवसर सिर्फ आईडीडी, बीटेक और एमटेक पहले वर्ष के छात्र और छात्राओं को ही दिया जा रहा है।

आईआईटी बीएचयू में सुपर कंप्यूटिंग कोआर्डिनेटर समेत तीन नए प्रमुख नियुक्त आईआईटी बीएचयू में सुपर कंप्यूटिंग सेंटर समेत तीन पदों पर नई जिम्मेदारियां मिली हैं। डॉ. रवि शंकर सिंह को सुपर कंप्यूटिंग सेंटर का कोआर्डिनेटर बनाया गया है। डॉ. सिंह संस्थान के कंप्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। वह अगले दो साल तक इस पद पर बने रहेंगे। डॉ. सिंह सेंटर फॉर कंप्यूटिंग एंड इन्फॉरमेशन सर्विस (सीसीआईसी) के हेड से समन्वय स्थापित कर काम करेंगे। संस्थान में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. संतोष कुमार सिंह को इंटरनेशनल रिलेशंस को प्रोफेसर इन चार्ज नियुक्त किया गया है। वह एक अप्रैल से अगले दो साल के लिए अपना कार्यभार संभालेंगे। मैथमेटिकल साइंसेज के डॉ. देबदास घोष को सेंटर फॉर कंप्यूटिंग एंड इन्फॉर्मेशन सर्विस का एसोसिएट हेड बनाया गया है। निदेशक की ओर से अगले दो साल के लिए नियुक्ति हुई है।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!