LPG और लिक्विड प्रोडक्ट्स के लिए सबसे बड़ी थर्ड-पार्टी टैंक स्टोरेज ऑपरेटर Aegis Vopak Terminals अपना आईपीओ लाने वाली है. यह इश्यू 3500 करोड़ रुपये का होगा. SEBI ने इसके इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने की मंजूरी दे दी है. कंपनी ने 18 नवंबर 2024 को अपने IPO दस्तावेज सेबी को सौंपे थे.Aegis Vopak Terminals, एजिस लॉजिस्टिक्स और नीदरलैंड्स की रॉयल वोपैक की जॉइंट वेंचर कंपनी है. 30 जून 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार, यह कंपनी 1.50 मिलियन क्यूबिक मीटर की लिक्विड स्टोरेज क्षमता रखती है. यह 70,800 मीट्रिक टन की LPG स्टैटिक क्षमता के साथ भारत के पूर्वी और पश्चिमी तटों पर छह प्रमुख बंदरगाहों पर 18 टैंक टर्मिनल्स संचालित करती है. कंपनी पेट्रोलियम, वनस्पति तेल, स्नेहक, रसायन और LPG जैसी गैसों के लिए सुरक्षित स्टोरेज सुविधाएं देती है. CRISIL की रिपोर्ट के मुताबिक, यह भारत में स्टोरेज क्षमता के मामले में सबसे बड़ी थर्ड-पार्टी ऑपरेटर है|
एजिस वोपैक टर्मिनल्स का यह IPO पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी शेयरों पर आधारित होगा. इसमें कोई ऑफर-फॉर-सेल यानी OFS शामिल नहीं होगा. हर शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये होगी. कंपनी इस आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों को इस्तेमाल कर्ज चुकान या प्रीपेमेंट करने, मंगलौर में एक क्रायोजेनिक LPG टर्मिनल खरीदने और बाकी सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में करेगी |
