शक्तिनगर/सोनभद्र।एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा स्थानीय प्रशासनिक भवन में दिनांक 24 फरवरी 2025 से एक विशेष साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सिद्धार्थ मण्डल,अपर महाप्रबंधक,मानव संसाधन द्वारा राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख,एनटीपीसी सिंगरौली,जोसेफ बास्टीयन, महाप्रबंधक ऑपरेशंस एंड मेंटेनेंस एवं वी.पार्वथेसम,एडवोकेट एंड पार्टनर हिंदुस्तान अकादमी ऑफ लॉ को पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। इस साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें लिंग संवेदनशीलता और पॉश अधिनियम 2013,सूचना का अधिकार अधिनियम पर प्रशिक्षण, ठेका श्रमिकों के प्रबंधन के लिए अम कानून अनुपालन,और सुरक्षा और पर्यावरण से संबंधित कानूनी पहलू शामिल रहे। कार्यक्रम में एनटीपीसी सिंगरौली के विभिन्न विभागों के कुल 250 कर्मचारी शामिल हुए। इस अवसर पर राजीव अकोटकर ने अपने सम्बोधन में कहा की इस कार्यक्रम का आयोजन कर्मचारियों को कानूनी, सामाजिक और व्यावसायिक दृष्टिकोण से सशक्त बनाने हेतु आयोजित किया गया है,जिससे वे अपने कार्यक्षेत्र में अधिक जिम्मेदारी से काम करते हुए कंपनी के विकास में योगदान देते रहें। हमारे संगठन द्वारा कर्मचारियों की सुरक्षा,अधिकार और उनके समग्र विकास पर हमेशा विशेष ध्यान दिया जाता है,जिसके अंतर्गत इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के अंत में महाप्रबंधक, जोसेफ बास्टीयन ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा की,इस प्रशिक्षण का उद्देश्य कर्मचारियों को उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में जागरूक कराना था,ताकि वे अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर तरीके से काम कर सकें और कानूनी दिशा-निर्देशों का पालन कर सकें।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ ओम प्रकाश वरिष्ठ प्रबन्धक,मानव संसाधन द्वारा किया गया।

Author: Rajesh Sharma
.