Home » बिज़नेस » NTPC Green Energy Q3 मुनाफे में 52.3% की उछाल

NTPC Green Energy Q3 मुनाफे में 52.3% की उछाल

Facebook
Twitter
WhatsApp

NTPC Green Energy ने कारोबारी साल 2024-25 की तीसरी तिमाही (Q3FY25) में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी ने अपने शुद्ध मुनाफे में 52.3% का इजाफा दर्ज किया है. इस तिमाही में कंपनी का नेट मुनाफा 89.4 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले कारोबारी साल की इसी तिमाही में 58.7 करोड़ रुपये था.

इस तिमाही में कंपनी का कुल कमाई 4.1% बढ़कर 460.9 करोड़ रुपये हो गई, जो Q3 FY24 में 442.6 करोड़ रुपये थी. कंपनी के EBITDA में 2.3% की गिरावट देखी गई. यह 393.6 करोड़ से घटकर 384.6 करोड़ रुपये हो गई है.

इसके अलावा, कंपनी का EBITDA मार्जिन भी घटकर 83.5% रह गया, जो पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 88.9% था. शुक्रवार को NTPC Green Energy का स्टॉक 113 रुपये पर बंद हुआ, जो मामूली गिरावट में रहा. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर की कीमत में 7% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है.

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!