Home » शहर » TCS मैनेजर ने पत्नी उत्पीड़न से तंग आकर दी जान, व्हाट्सएप चैट से हुआ खुलासा

TCS मैनेजर ने पत्नी उत्पीड़न से तंग आकर दी जान, व्हाट्सएप चैट से हुआ खुलासा

Facebook
Twitter
WhatsApp

आगरा: TCS (टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज) के मैनेजर मानव शर्मा ने शादी के एक वर्ष बाद ही पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर जान दे दी। 24 फरवरी की सुबह 5 बजे आगरा स्थित अपने घर में फंदा लगाकर उन्होंने आत्महत्या कर लिया। गले में फंदा कसकर रोते हुए उन्होंने 6.57 मिनट का वीडियो बनाया है। जिसमें वह कह रहे है कि पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी… अब मैं विदा ले रहा हूं. कहा द ला नीड टू प्रोटेक्ट मैन… प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे. वे बहुत अकेले हो जाते हैं. वीडिये में पत्नी के चरित्र पर सवाल उठाए. इसके साथ ही अपील की है कि मां-बाप को परेशान न करें।

26 फरवरी को एयरफोर्स से रिटायर्ड पिता नरेंद्र कुमार शर्मा शिकायत लेकर थाने गए। वहां सिपाहियों ने मुकदमा दर्ज न कर उनसे कह दिया कि अधिकारी महाशिवरात्रि की छुट्टी पर हैं । गुरुवार को पिता ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।

टीसीएस (टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज) के मैनेजर मानव शर्मा की आत्महत्या के मामले में उनकी पत्नी निकिता शर्मा ने अपनी सफाई में एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि मेरा वो पास्ट था, शादी के बाद उनका कुछ नहीं था, लेकिन जब उन्हें मेरे पास्ट के बारे में जानकारी हुई तब से वे मुझे बहुत परेशान करने लगे थे। खुद भी शराब पीते थे। मुझे शराब के नशे में मारापीटा करते थे। निकिता शर्मा के खिलाफ थाना सदर में केस दर्ज हो गया है। फिलहाल वह अपने परिजनों के साथ घर से फरार हो गई है। पुलिस तलाश में जुटी है।

मानव शर्मा की आत्महत्या से माता-पिता और बहन सदमे में हैं। वह आरोपी पत्नी और सुसराल वालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। केस दर्ज होने के बाद मानव की पत्नी निकेता परिवार सहित गायब हैं। हालांकि उन्होंने अपने ऊपर लगाए आरोप गलत बताए। मृतक की बहन आकांक्षा ने उनकी बात का खंडन किया। उनका कहना है कि मानव पुलिस कार्रवाई की धमकी देने से तनाव में आ गए थे। मानव को इंस्टाग्राम पर एक आईडी से निकेता की पुरानी जिंदगी के बारे में बताया गया था। इसके बाद से भाई तनाव में आ गया था। उसने हाथ की नस काट ली थी। माता-पिता ने मुंबई जाकर समझाया था। वह निकेता से तलाक लेने आगरा आया था। मगर, उसे निकेता और उसके परिवार वालों ने घर पर धमकाया, जिससे वह तनाव में आ गया। उसने आत्महत्या कर ली। उधर, माता-पिता कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है। वह एक ही बात कह रहे हैं कि कार्रवाई की जाए।

मानव शर्मा की पत्नी निकेता ने खुद पर आरोप लगने के बाद वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा है कि मानव इससे पहले भी दो बार सुसाइड की कोशिश कर चुके थे। सुसाइड से कुछ समय पहले ही उसने मानव के पिता और बहन को इस बारे में आगाह किया था। वीडियो के बाद निकेता परिवार सहित गायब हैं। निकिता ने मानव की बहन से व्हाट्सएप पर हुई चैट के साक्ष्य भी पेश किए। उनका कहना है कि मानव जिस बात को लेकर बहुत ज्यादा परेशान था, वह पास्ट था। सुसाइड वाले दिन शाम को उसे हंसी-खुशी बरहन मायके में छोड़कर गया था। कहा कि मानव कुछ समय से बहुत तनाव में थे। तनाव में उन्होंने दो बार अपनी जान देने की कोशिश की थी, लेकिन दोनों बार उसने ही उन्हें बचा लिया था। इस बारे में उसने ससुराल के सदस्यों को भी बताया था, लेकिन उन्होंने पति पत्नी के बीच का मामला बता कर टाल दिया। बकौल निकेता, मानव की यह स्थिति देखकर वही उसे मुंबई से आगरा लेकर आई थी।

बहन का कहना है कि मानव शादी पर जब विदा कराकर निकेता को ला रहा था, तब वह खुद भी रो रहा था। उसका रोना देखकर भावुक हो गया था। कह रहा था कि उसके माता-पिता कैसे रहेंगे? वह किसी के दुख को देखकर भावुक हो जाता था।

बेंगलूरू की कंपनी में बताैर एआई इंजीनियर काम कर रहे अतुल सुभाष मोदी ने भी खुदकुशी की थी। उन्होंने सुसाइड से पहले वीडियो बनाया था। यह 1 घंटा 20 मिनट का था। 24 पन्नाें का सुसाइड नोट भी था। उन्होंने पत्नी और ससुरालियों पर आरोप लगाए थे।

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!