Lucknow | UP में 35 हज़ार शिक्षकों को नहीं मिलेगी पुरानी पेंशन, सरकार का बड़ा फैसला,विशिष्ट BTC बैच 2004 से नियुक्त 35,738 शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलेगा। बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव सुरेंद्र तिवारी ने स्पष्ट किया कि नियुक्ति की तारीख दिसंबर 2005 मानी जाएगी, न कि प्रशिक्षण की।2008 की शिक्षक (तैनाती) नियमावली के अनुसार सेवा की गणना नियुक्ति की तिथि से की जाएगी।
