दिनांक 01-03-2025 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 01 तस्कर को 05.400 कि0ग्रा0 चरस (अनुमानित मूल लगभग 27 लाख रूपये) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-1- रामबाबू पुत्र अछैवर नि0 जे 25/59 ई-2 उस्मानपुरा थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी।
गिरफ्तार अभियुक्त से कुल बरामदगी:- 1- 05.400 कि0ग्रा0 चरस (अनुमानित मूल 27 लाख रूपये) ,2- 02 अदद मोबाइल
गिरफ्तारी का स्थान/दिनांक व समय:- मोहनसराय अण्डरपास के पास, थाना क्षेत्र रोहनियॉ, वाराणसी दिनांक 01-03-2025 विगत दिनों मादक पदार्थ तस्करों द्वारा अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी करने की सूचना एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 उ0प्र0 की विभिन्न टीमों/फील्ड इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त के अनुपालन में निरीक्षक अनिल कुमार सिंह एसटीएफ फील्ड इकाई, वाराणसी के नेतृत्व में अभिसूचना संकलन किया जा रहा था। अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि जनपद वाराणसी में ड्रग्स माफियाओं का एक संगठित गिरोह कार्य कर रहा है, जिनके द्वारा चरस, गांजा, हसीस, स्मैक आदि नशीले पदार्थ हिमाचल प्रदेश के मनाली, बिहार व नेपाल के बार्डर से भारी मात्रा में लाकर जनपद वाराणसी एवं आसपास के जनपदों में बेचा जाता है। मादक पदार्थ तस्करों द्वारा मादक पदार्थ बसों/ट्रेनों द्वारा भी देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाया जाता है।
दिनांक 28-01-2025 को एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले उक्त गिरोह के 02 तस्करो संतोष कुमार झा पुत्र स्व0 रत्नेश्वर झा नि0 गडबडुवाड़ी थाना सुपौल जनपद सुपौल बिहार व शिखा वर्मा पुत्री सरोज सेठ नि0 कंदवा थाना चितईपुर जनपद वाराणसी को 05.628 कि0ग्रा0 चरस के साथ गिरफ्तार करते हुए थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर में मु0अ0सं0 32/25 धारा 111 बी0एन0एस0 व 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कराया गया था। इसी क्रम में सूचना मिली कि मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले उक्त गिरोह का सरगना देवेन्द्र कुमार मिश्रा व महेन्द्र मिश्रा उर्फ छोटू पुत्रगण स्व0 उपेन्द्र मिश्रा निवासी नीलकण्ठ (काली माता मंदिर के पास) थाना चौक जनपद वाराणसी अपने एक साथी रामबाबू के साथ दिनांक 22-02-2025 को दिल्ली होते हुए मनाली, हिमांचल प्रदेश गए हैं तथा दिनांक 27-02-2025 को देवेन्द्र मिश्रा व महेन्द्र मिश्रा द्वारा रामबाबू को बस में बैठा दिया गया है, जो चरस लेकर मनाली से दिल्ली व कानपुर होते हुए वाराणसी आने वाला है। इस सूचना पर विष्वास करते हुए एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी की टीम द्वारा आज दिनांक 01-03-2025 को मोहनसराय अण्डरपास थानाक्षेत्र रोहनियां जनपद वाराणसी से उपरोक्त तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ एवं अभिसूचना संकलन से पाया गया कि उक्त रामबाबू गैंग के सरगना देवेन्द्र कुमार मिश्रा पुत्र स्व0 उपेन्द्र मिश्रा निवासी नीलकण्ठ (काली माता मंदिर के पास) थाना चौक जनपद वाराणसी का पुराना दोस्त है। पूछताछ पर बताया कि देवेन्द्र मिश्रा व महेन्द्र मिश्रा इस गैंग के मुख्य सरगना है। इन लोगों द्वारा हिमांचल प्रदेश के तनु से माल लिया जाता है तथा वाराणसी में लाकर मुकेश मिश्रा उर्फ श्याम व मिठ्ठू नामक डिलेवरी ब्वाय के माध्यम से वाराणसी के विभिन्न स्थानों के साथ-साथ वाराणसी के बाहर भी भेजकर भारी लाभ कमाया जाता है। देवेन्द्र मिश्रा व उसके भाई महेन्द्र मिश्रा उर्फ छोटू द्वारा रामबाबू को 20 हजार रूपये का लालच देकर अपने साथ दिनांक 22-02-2025 को बनारस स्टेशन से ट्रेन द्वारा दिल्ली ले जाया गया और दिल्ली से तीनों मनाली हिमांचल प्रदेश गए। देवेन्द्र मिश्रा द्वारा मादक पदार्थ खरीदने हेतु पहले ही तनु नामक व्यक्ति को कुछ पैसा ऑनलाइन भेज दिया गया था और कुछ पैसा कैश में देकर मादक पदार्थ ले लिया गया। दिनांक 27-02-2025 को देवेन्द्र मिश्रा व महेन्द्र मिश्रा द्वारा रामबाबू को मनाली से दिल्ली के लिए बस पर बैठा दिया गया। जो दिल्ली से बस द्वारा जनपद वाराणसी आया था। गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना रोहनिया जनपद वाराणसी पर मु0अ0सं0 63/25 धारा 111 बी0एन0एस0 व 08/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम आवष्यक विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
