आजमगढ़ : सीबीआई ने प्रधान डाकघर के दो कर्मचारियों को बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। टीम उन्हें अपने साथ लखनऊ ले गई। आरोप है कि दोनों कर्मचारी पोस्टमास्टर (ग्रामीण डाकसेवा) के पद पर चयनित एक अभ्यर्थी को ज्वाइन कराने के लिए 25 हजार रुपये रिश्वत मांग रहे थे। छापेमारी से डाकघर में हड़कंप मचा है। पीड़ित अभ्यर्थी ने सीबीआई से न शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि । प्रधान डाकघर में कार्यरत सब – डिविजनल इंस्पेक्टर रमेश कुमार तथा ओवरसीयर हेड ब्रिकेश पांडेय ने कार्यभार ग्रहण करने की अनुमति देने के लिए उससे 25 हजार रुपये की मांग की। काफी अनुनय विनय के बाद वे10 हजार रुपये पर राजी हो गए थे। इस शिकायत पर सीबीआई ने आरोपियों को पकड़ने के लिए रणनीति बनाई। मंगलवार शाम सीबीआई की टीम आजमगढ़ शहर के सिविल लाइंस इलाका स्थित प्रधान डाकघर पहुंच गई। डाकघर के कर्मचारियों से लंबी पूछताछ की। डाकघर से जुड़े सूत्रों ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब दस बजे सीबीआई टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें अपने साथ लखनऊ ले गई। उधर, सीबीआई की छापे पर अफसर और कर्मचारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। एसपी हेमराज मीना ने सीबीआई की छापेमारी के बारे में जानकारी होने से इनकार किया है।
