मिर्जापुर: एंटी करप्शन की टीम ने थाना प्रभारी को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा एसओ चील्ह को घसीट कर ले गयी एंटी करप्शन की टीम दो दिन में ये दूसरी कार्यवाही जिले में हर रोज पुलिस के भ्रष्टाचार को लेकर हो रही कार्यवाही दो दिन पूर्व जिगना थाने के दरोगा को एंटी करप्शन ने घुस लेते पकड़ा कल जिगना थाने के दरोगा का घुस मांगते वीडियो वायरल होने पर एसपी ने किया था निलंबित चील्ह थाना प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह को पकड़ा एंटी करप्शन टीम घसीटते हुए ले गई अपने साथ चील्ह थाने से एंटी करप्शन की टीम ने की गिरफ्तारी |
