बदायूँ : थाना उसहैत क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कड्डी नंगला के रहने वाले श्री पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र मेघनाथ द्वारा अपनी डेढ़ वर्षीय पुत्री के अज्ञात व्यक्तियो द्वारा अपहरण किये जाने का प्रार्थना पत्र थाना उसहैत पर दिया गया जिसके आधार पर थाना उसहैत पर मु0अ0सं0 40/2025 धारा 137(2) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर अपहृत बच्ची की सकुशल बरामदगी हेतु एस.ओ.जी. /सर्विलांस टीमों व पुलिस टीमों को लगाया गया था। जिसके क्रम में पुलिस टीमों द्वारा दिनाँक 08.03.2025 को अपहृत बच्ची को सकुशल व सुरक्षित बरामद किया गया था। पुलिस टीमों की घेराबन्दी के कारण अज्ञात अभियुक्तगण बच्ची को ग्राम नसरूल्लापुर के पास छोड़कर फरार हो गये थे जिनकी तलाश पुलिस टीमों द्वारा की जा रही थी। आज दिनाँक 09.03.2025 को पुलिस टीमों को इलैक्ट्रानिक सर्विलांस एवं मुखबिर तंत्र से बच्ची का अपहरण करने वाले सक्रिय गिरोह के सम्बन्ध में महत्तवपूर्ण सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना के अनुसार थाना उसहैत व एस.ओ.जी / सर्विलान्स टीमों द्वारा थाना उसहैत क्षेत्र के अटैना पुल से लगभग ढाई सौ मीटर आगे ग्राम जटा की तरफ जाने वाले रास्ते पर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन व्यक्तियों को चेकिंग के लिये रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगे और पुलिस पर फायरिंग कर दी जिस क्रम में पुलिस टीम द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फायर किया गया जिसमें अभियुक्त अमन पाल पुत्र निरंजन पाल निवासी ग्राम पड़ौलिया थाना कुंवरगाँव जनपद बदायूं के दाहिने पैर में गोली लगी तथा दूसरे अभियुक्त सागर कुमार पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी वार्ड नंबर 01 कस्बा सखानू थाना अलापुर जनपद बदायूं के बाएं पैर में गोली लगी है। तीसरा अभियुक्त यशपाल सिंह पुत्र सूरजपाल निवासी ग्राम खेदक थाना सहसवान जिला बदायूं हाल पता गांधीनगर गुप्ता स्वीट हाउस थाना कोतवाली जनपद बदायूँ जो मौके से भाग गया था को भी घेरघोट कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
अभियुक्तगण के कब्जे से तीन अवैध 315 बोर के तमंचे व 06 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस तथा दो मोटरसाइकिल एक पैशन प्रो व सुपर स्पलेण्डर बरामद हुई हैं। दोनों घायल अभियुक्तगण को पुलिस सुरक्षा में उपचार हेतु जिला अस्पताल बदायूँ में भर्ती कराया गया है। उक्त गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त- 1. घायल अभियुक्त अमन पाल पुत्र निरंजन पाल निवासी ग्राम पड़ौलिया थाना कुंवरगाँव जनपद बदायूँ
2. घायल अभियुक्त सागर कुमार पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी वार्ड नंबर एक कस्बा सखानूं थाना अलापुर जनपद बदायूँ
3. यशपाल सिंह पुत्र सूरजपाल निवासी ग्राम खेदक थाना सहसवान जिला बदायूं हाल पता गांधीनगर गांधीनगर गुप्ता स्वीट हाउस थाना कोतवाली जनपद बदायूँ
घटनास्थल – दिनांक 09.03.25 को अटैना पुल से लगभग ढाई सौ मीटर आगे ग्राम जटा की तरफ जाने वाले रास्ते पर
विवरण बरामदगी -1. अभियुक्त अमन पाल पुत्र निरंजन पाल उपरोक्त से एक अवैध तमंचा 315 बोर दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, एक खोखा कारतूस (नाल में फंसा हुआ) तथा एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो
2. अभियुक्त सागर कुमार पुत्र रामेश्वर दयाल उपरोक्त से एक अवैध तमंचा 315 बोर दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, एक मोटरसाइकिल सुपर स्पलेण्डर
3. अभियुक्त यशपाल पुत्र सुरजपाल उपरोक्त से एक अवैध तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस
गिरफ्तार करने वाली टीमः 1- थानाध्यक्ष विक्रम सिंह थाना उसहैत मय एस.ओ.जी / सर्विलान्स पुलिस टीम मय थाना पुलिस बल।
