वाराणसी :- शाइन सिटी कंपनी की पूरा रघुनाथपुर और कैथौली गांव स्थित 0.7703 हेक्टेयर जमीन रविवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर दी गई। जैतपुरा थानाध्यक्ष के मुताबिक, कुर्क की गई जमीन की कीमत 1.77 करोड़ रुपये है। शाइन सिटी कंपनी पर करोड़ों रुपये की ठगी के आरोप हैं। ईओडब्ल्यू की वाराणसी इकाई ही 100 से ज्यादा मुकदमों की जांच कर रही है। जिला अदालत ने कंपनी के मालिक राशिद नसीम को फरार घोषित किया है।
जैतपुरा थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कैंट थाने में 19 अक्तूबर 2021 को शाइन सिटी कंपनी के राशिद नसीम, उसके भाई आसिफ नसीम और सहयोगी डॉ. अमिताभ श्रीवास्तव के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। गैंग का लीडर राशिद नसीम है। गैंग का मुख्य काम जमीन और प्लॉट दिलाने का झांसा देकर आमजन के रुपये हड़पना है। इस मुकदमे की विवेचना की जा रही है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के आदेश से पूरा रघुनाथपुर और कैथौली स्थित 1.77 करोड़ रुपये की शाइन सिटी कंपनी की जमीन कुर्क की गई है।
