वाराणसी के रामनगर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 100 बेड वाले वृद्धाश्रम का निर्माण हो रहा है। बुधवार को वाराणसी पहुंचे समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) के CSR फंड से बनाए जा रहे 100 बेड की क्षमता वाले वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया।
माताओं, बहनों को मिलेगा घर जैसा माहौल योगी सरकार में मंत्री असीम अरुण ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी की प्रेरणा से यह वृद्धाश्रम एक मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा। जहां पर वृद्धजनों के साथ-साथ निराश्रित बच्चे एवं महिलाएं भी रहेंगे। जिससे यहां पारिवारिक वातारण बना रहेगा। निराश्रितों को अकेलेपन का एहसास नहीं होगा। एनसीएल निर्माण के साथ अगले तीन वर्ष तक यहां का प्रबंधन देखेंगे। समाज कल्याण विभाग का पूरा सहयोग रहेगा।
योगा के साथ चिकित्सा की भी सुविधा होगी रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में निर्माणाधीन 100 बेड के वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया होंगी। योगा, व्यायाम के फिजियोथेरेपी सेंटर, एक्टिविटी हाल, टेंविटी हॉल, वातानुकूलित कमरे, पैलेटिव केयर यूनिट जैसी चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। समाज कल्याण विभाग और नार्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के बीच समझौते में तहत 8500 वर्ग फीट जमीन पर मॉडल वृद्धाश्रम भवन निर्माण का कार्य चल रहा है। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य व सम्मान के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। इस क्रम में आधुनिक सुविधायुक्त वृद्धाश्रम का निर्माण किया जा रहा है।
एक वर्ष पूर्व हुआ था समझौता अपनी सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी को ध्यान में रखते हुए नॉर्दर्न कोल इंडिया ने एक वर्ष पूर्व 13 जनवरी 2024 में उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग के साथ एमओयू साइन किया था। समझौता हुआ था कि समाज कल्याण विभाग जमीन उपलब्ध कराएगा जबकि एनसीएल 100 बेड वाले अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वृद्धाश्रम का निर्माण करेगा।
