वाराणसी :- खोजवां में राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल के घर के पास महिला से चेन लूट मामले में तीन थानों की पुलिस बाइक सवार बदमाश की तलाश में हैं। भेलूपुर पुलिस, चितईपुर और लंका थाने की पुलिस ने 250 से अधिक सीसी कैमरे खंगाले गए। बाइक सवार बदमाश का हुलिया चिन्हित हुआ है। उधर, सिटी कमांड सेंटर की भी मदद पुलिस ले रही है। भेलूपुर सर्किल की टीम ने इस घटना को चुनौती की तरह ली है।
भेलूपुर थाना क्षेत्र के खोजवां की रहने वाली मुन्नी देवी रात में खाना खाने के बाद घर के बाहर सड़क पर टहल रही थी। इस बीच, राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल के घर से 200 मीटर की दूरी पर शंकुलधारा की ओर से अचानक बाइक सवार बदमाश पहुंचा और झपट्टा मारकर मुन्नी के गले से सोने की चेन छिनकर खोजवां गांधी चौक की ओर से भाग निकला। मुन्नी के शोर मचाने पर कुछ लोग सक्रिय हुए लेकिन तब तक बदमाश आंखों से ओझल हो गया। एसीपी भेलूपुर डॉ. ईशान सोनी ने बताया कि बाइक सवार बदमाश ने घटना को अंजाम दिया है। वारदात के समय बाइक पर सिर्फ वही था। सीसी कैमरे में उसके हुलिया और बाइक के आधार पर छानबीन की जा रही है। भेलूपुर सर्किल के भेलूपुर थाना, लंका और चितईपुर थाने की पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
