Home » शहर » थाना मांची पुलिस ने एक अदद महेन्द्रा मार्शल गाड़ी से कुल 20 पेटी अंग्रेजी/बियर शराब(अनुमानित कीमत एक लाख रुपया ) किया बरामद

थाना मांची पुलिस ने एक अदद महेन्द्रा मार्शल गाड़ी से कुल 20 पेटी अंग्रेजी/बियर शराब(अनुमानित कीमत एक लाख रुपया ) किया बरामद

Facebook
Twitter
WhatsApp

सोनभद्र :-पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (आप)) महोदय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में दिनांक 31.03.2025 की रात्रि में समय 21.50 बजे थाना मांची पुलिस द्वारा दिघार तिराहा ग्राम सुअरसोत में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों के चेकिंग दौरान एक महेन्द्रा मार्शल गाड़ी संख्या CG 05A 5985 से कुल 20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुआ जिसमें 8 PM की 13 पेटियों में कुल 624 पाउच, आफीसर्स च्वाइस की 03 पेटियों में से दो पेटी में 48-48 पाउच, एक पेटी में 47 पाउच कुल 143 पाउच व बियर किंग फिसर की 04 पेटियों में कुल 96 केन बरामद किया गया । जिसकी अनुमानित कीमत 105000 रू0 (एक लाख पाँच हजार रू) है । बरामदगी के दौरान मार्शल चालक व एक व्यक्ति अन्य नाम पता अज्ञात रात्रि व जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 21/25 धारा 60/72 आबकारी एक्ट बनाम अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत करते हुए थाना मांची द्वारा पुलिस की टीम बनाकर अभियुक्तों की तलाश की जा रही है ।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम विवरण -*
1.उ0नि0 रामनयन यादव चौकी प्रभारी सुअरसोत थाना माँची, सोनभद्र ।
2.उ0नि0 रामजीत यादव थाना मांची जनपद सोनभद्र ।
3.हे0का0 राजीव कुमार, थाना मांची जनपद सोनभद्र ।
4.हे0का0 अभिषेक सिंह थाना माची जनपद सोनभद्र ।
5.का0 उमेश कुमार चौकी सुअरसोत थाना मांची जनपद सोनभद्र ।

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!