देव दीपावली और पर्यटन सीजन के मद्देनजर काशी में होटलों के दाम आसमान छूने लगे हैं। गंगा किनारे स्थित लग्जरी होटलों के कमरे दुबई और लंदन से भी महंगे हो गए हैं। ऑनलाइन बुकिंग साइटों के अनुसार, जहां दुबई, लंदन, अमेरिका और चीन के प्रमुख शहरों में फाइव स्टार होटलों के कमरे प्रतिदिन 25 से 30 हजार रुपये में आसानी से मिल रहे हैं, वहीं बनारस में गंगा तट के पास स्थित कई होटलों में कमरों के दाम 1.50 लाख रुपये प्रति रात तक पहुंच गए हैं। पर्यटन विशेषज्ञों का कहना है कि इस वर्ष देव दीपावली पर देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर होने की संभावना है। जिसके चलते होटलों की मांग कई गुना बढ़ गई है। होटल व्यवसायियों के अनुसार, गंगा आरती देखने के लिए प्रीमियम व्यू वाले कमरे पहले से ही बुक हो चुके हैं और अब सीमित कमरे ही उपलब्ध हैं।






