बड़ागांव : बड़ागांव थाना क्षेत्र के अहरक में रविवार को बाइक सवार तीन हमलावरों ने सराफा कारोबारी को सरेराह गोली मार दी। गोली युवक के कंधे पर लगी और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए और परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
बड़ागांव पुलिस ने घायल विकास पुत्र सियाराम को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी मामले की पड़ताल कर रहे हैं। एसीपी और एडीसीपी अहरक गांव में दो थानों का फोर्स लेकर पहुंचे हैं। पुलिस विवाद समझने के साथ ही हमलावरों की तलाश भी कर रही है।
