मिर्जामुराद क्षेत्र के एक गांव में तीन दिन पूर्व 14 मार्च की रात नशे में धुत दो पटीदारों ने घर में घुसकर मां-बेटी के साथ अश्लील हरकत व छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है। शुक्रवार की सुबह मां-बेटी मिर्जामुराद थाने पहुंच आरोपियों के खिलाफ लिखित तहरीर दी।
इस मामले में पुलिसिया कार्रवाई न होने से तीन दिन से मां-बेटी थाने के चक्कर लगा रही हैं मिर्जामुराद क्षेत्र के एक गांव निवासिनी भुक्तभोगी एक विवाहिता ने आरोप लगाया है कि बीते गुरुवार की रात अपने घर के अंदर बेटी के साथ घर में सोए थे कि इस दौरान नशे में धुत मेरे दो देवर जबरन घर में घुस मेरे साथ अश्लील हरकत करने लगे।
इस दौरान मेरी बेटी घर में मौजूद जब इसका विरोध किया तो उसके साथ भी छेड़खानी कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले को लेकर न्याय के लिए मां बेटी 3 दिन से थाने का चक्कर लगा रही हैं। सोमवार को दोनों मां-बेटी पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल से मिल न्याय के लिए गुहार लगाएंगी।

Author: Rajesh Sharma
.