राहत आयुक्त कार्यालय : प्रदेश में 10 अप्रैल 2025 को कुल 22 जनहानि, 45 पशुहानि ,15 मकान क्षति की घटनाएं हुई हैं।
विवरण के अनुसार आकाशीय बिजली से जनपद फतेहपुर एवं आजमगढ़ में 03-03, जनपद फिरोजाबाद, कानपुर देहात एवं सीतापुर में 02-02, जनपद गाजीपुर, गोण्डा, अमेठी, संतकबीरनगर एवं सिद्धार्थनगर में 01-01,आंधी पानी से जनपद बलिया, कन्नौज, बाराबंकी, जौनपुर एवं उन्नाव में 01-01 जनहानि हुई है।
