वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को स्मार्ट सिटी सभागार में पार्किंग प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक में कैंट स्टेशन के सामने तथा चौकाघाट से लहरतारा तक फ्लाईओवर के नीचे हरियाली युक्त पार्किंग स्थल विकसित करने का निर्णय लिया गया।नगर आयुक्त ने 360 कैमरों की खराबी तत्काल दूर करने और अवैध पार्किंग पर कार्रवाई के निर्देश दिए। कोतवाली थाना के सामने नया पार्किंग स्थल बनाने तथा पुलिस लाइन की पुरानी गाड़ियों की नीलामी कराने का भी निर्णय हुआ।
निजी पार्किंग के लिए भूमि मानक तय किए गए — दोपहिया हेतु 4 वर्गमीटर, चारपहिया हेतु 23 वर्गमीटर और बस हेतु 30 वर्गमीटर। बैठक में अपर पुलिस उपायुक्त अंशुमान सिंह, अपर नगर आयुक्त संगम लाल, मुख्य अभियंता अमरेन्द्र तिवारी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।






