Home » शहर » वाराणसी में लाखों की ठगी: सीम पोर्ट कराने के नाम पर 40 लोगों को बनाया शिकार, थाना पर भी लापरवाही का आरोप

वाराणसी में लाखों की ठगी: सीम पोर्ट कराने के नाम पर 40 लोगों को बनाया शिकार, थाना पर भी लापरवाही का आरोप

Facebook
Twitter
WhatsApp

वाराणसी :- आदमपुर थाना क्षेत्र के तेलियानाला निवासी एक युवक ने सीम पोर्ट, गूगल पे खाता और ऑनलाइन बैंकिंग के नाम पर 40 से अधिक लोगों की आईडी लेकर उनके नाम पर लाखों रुपये का लोन और इलेक्ट्रॉनिक सामान ले लिया।

पीड़ितों के मुताबिक, जालसाज ने फर्जी तरीके से पर्सनल लोन, मोबाइल, एसी समेत अन्य सामान बैंक और फाइनेंस कंपनियों से खरीदे हैं, जिससे अब उन्हें रिकवरी का नोटिस आ रहा है। बैंक कर्मी उनसे बदसलूकी कर रहे हैं। वहीं इस मामले में शिकायत के बावजूद आदमपुर पुलिस अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है।

पीड़ितों का कहना है कि थाने में प्रार्थना पत्र देने के बाद उन्हें सिर्फ लंबी पूछताछ कर वापस लौटा दिया जाता है। कई लोगों ने कमिश्नर ऑफिस में भी शिकायत की है, लेकिन थाना स्तर पर लापरवाही बरती जा रही है। इस प्रकरण में इंस्पेक्टर आदमपुर वीरेंद्र सोनकर ने बताया कि उन्हें जानकारी नहीं है। जबकि आनलाइन ठगी का शिकार हुए पीड़ित रोज पुलिस थाने और चौकी का चक्कर काट रहे हैं।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!