ब्रेकिंग न्यूज़ : विजय किरण आनंद इन्वेस्ट यूपी के नए CEO बनाए गए। कुंभ मेला के प्रभारी रहे विजय किरण 2009 बैच के IAS ऑफिसर हैं। अभिषेक प्रकाश घूसकांड में सस्पेंड हुए थे तब से ये पद रिक्त चल रहा था। अभिषेक पर ED, विजिलेंस और विभागीय जांच चल रही है। उनके साथी पर घूसकांड की FIR है। पंचायती राज के अपर निदेशक और विवादित अधिकारी राजकुमार को भी हटा दिया गया है।
