Varanasi: रामनगर के मछरहट्टा वार्ड के कवि टोला मे रोड पर देसी दारु की दुकान खुलने से वहाँ के आसपास की महिलाओं ने कई दिन से धरना देना शुरू कर दिया था। उनका कहना था बगल मे प्राथमिक विद्यालय है और आसपास महिलाऐं, लड़कियों को इससे दिक्कत होगी । जब इस बात की खबर सौरभ श्रीवतास्तव को लगी तो उन्होंने स्वयं धरनारत महिलाओं से बात किया और उन्हें आश्वस्त किया कि यहाँ पर दारु का ठेका नहीं खुलेगा। महिलाओं ने विधायक सौरभ सेबात कर अपना धरना समाप्त किया और उनका आभार व्यक्त किया। धरना देने वालों मे प्रमुख रूप से सुमन देवी ,मीरा देवी, हीरामणि देवी ,चंद्रकला देवी ,सुषमा देवी, शांति देवी ,रेखा देवी, आशा देवी, शारदा, प्रिया, एकता ,दुर्गा , प्रमुख थी।
