राजेश कुमार शर्मा सह संपादक-वार्ताहब
शक्तिनगर सोनभद्र। डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, खड़िया में आज “रन फॉर डी.ए.वी.” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर बालक-बालिकाओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने खड़िया कॉलोनी से लेकर महाप्रबंधक कार्यालय तक सामूहिक दौड़ लगाते हुए स्वस्थ जीवन शैली का संदेश दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ए.आर.ओ./प्राचार्या श्रीमती संध्या एल. पांडेय जी ने हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतिभागियों ने विद्यालय के मुख्य द्वार से कॉलोनी परिसर, जीएम ऑफिस एवं मंदिर परिसर होते हुए दौड़ पूरी की।
अपने प्रेरणादायी संबोधन में प्राचार्या महोदया ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में शारीरिक फिटनेस, अनुशासन, एकता और स्वस्थ जीवन शैली के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। साथ ही उन्होंने बताया कि यह आयोजन महात्मा गांधी जी के आदर्शों से प्रेरित होकर मेहनत और सामुदायिक सहयोग की भावना को सशक्त करता है।
कार्यक्रम में संजय पांडेय, मंजू शुक्ला, एम. झा, ए.पी. शुक्ला, अर्जुन मिश्रा, राजीव चक्रवर्ती, संतोष सहाय सहित पी.ई.टी. निखिल दत्ता, अल्पना शर्मा एवं अन्य शिक्षकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
“रन फॉर डी.ए.वी.” कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और प्रतिभागियों के उत्साह ने इसे यादगार बना दिया।
Author: Rajesh Sharma
.






