वाराणसी : राजघाट पुल पर बड़ी गाड़ीयों का चलना प्रतिबंधित है लेकिन आय दिन बड़ी गाड़ी इस पुल से गुजरते हुई दिखाई दें देती है. आज भी एक बड़ी गाड़ी जो केरला की नम्बर प्लेट लगी है. वो गाड़ी ड्राइबर को जानकारी नहीं होने के कारण वो वसंत कॉलेज की ओर से राजघाट पुल पर जा रहा था. सवाल यह है कि आदमपुर चौकी क्षेत्र के वसंत कॉलेज पिकेट पर पुलिसकर्मी और ट्रैफिक पुलिस मौजूद रहती है. लेकिन किसी पुलिसकर्मी की नजर नहीं पड़ी.पड़ाव से सुजाबाद चौकी और वाराणसी से आदमपुर चौकी क्षेत्र से इस राजघाट पुल पर जाने के लिए है. क्या इन दोनों चौकी और दोनों ओर लगी ट्रैफिक पुलिस की जिम्मेदारी बनती है कि पुल चढ़ते बड़ी गाड़ियों को रोका जाए. लेकिन कई बार ऐसा देखा गया है कि पुल पर कुछ दुरी जाने के बाद पुलिस कि नजर जाती है. उसके बाद चालन की करवाई या ऐसे ही उसे बैक किया जाता है. वहां मौजूद जिम्मेदार अगर उस बड़ी गाड़ी को रोक दें.तो ड्राइवर को बैक करने और आम नागरिक भी परेशानी से बच सकें…. न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा! 15 रन बनाकर विल यंग आउट हो गए।
