Home » ताजा खबर » यूपी पुलिस में हनी ट्रैप कनेक्शन का खुलासा: महिला सिपाही के नौ SHO से संबंध, एक SHO ने की आत्महत्या !

यूपी पुलिस में हनी ट्रैप कनेक्शन का खुलासा: महिला सिपाही के नौ SHO से संबंध, एक SHO ने की आत्महत्या !

Facebook
Twitter
WhatsApp

यूपी के जालौन जनपद में तैनात महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा का मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है। जांच में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। अधिकारियों के अनुसार, सिपाही मीनाक्षी ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसके करीब नौ थाना प्रभारियों से संबंध रहे हैं। इनमें कई दरोगा, इंस्पेक्टर और एक पूर्व राजपत्रित अधिकारी भी शामिल बताया जा रहा है।जांच टीम को उसके मोबाइल से 3 दिनों में 109 कॉल के रिकॉर्ड मिले हैं, जिनमें अधिकांश वीडियो कॉल इंस्पेक्टर राय को किए गए थे।

सूत्रों के अनुसार, मीनाक्षी को पहले भी कई पुलिसकर्मियों द्वारा सोना (गोल्ड) और मोबाइल फोन गिफ्ट किए जाने की बात सामने आई है। इससे पहले उसने बरेली में एक सिपाही को बलात्कार के केस में जेल भेजने का उल्लेख भी पूछताछ में किया है। पिछले पांच वर्षों में मीनाक्षी ने लगभग 11 सिम कार्ड बदले, जबकि वर्तमान में पुलिस ने 4 सक्रिय सिम बरामद की हैं।

मामले के खुलासे के बाद यह बड़ी चिंता उभरकर सामने आई है कि अगर पुलिसकर्मी ही हनी ट्रैप का शिकार हों तो आम जनता को ऐसे नेटवर्क से कैसे सुरक्षित रखा जा सकेगा।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें