Khan Sir Wife Sindoor: अपने पढ़ाने के अंदाज के कारण चर्चा में रहने वाले खान सर आजकल अपनी शादी और दुल्हनिया को लेकर चर्चा में हैं. बिहार के खान सर ने पिछले दिनों शादी की थी और फिर उन्होंने रिसेप्शन दिया था. इस दौरान खान सर से ज्यादा सुर्खियां बटोर ले गईं उनकी दुल्हनिया. रिसेप्शन के दौरान खान सर की दुल्हन घूंघट में थी. अभी तक खान सर ने अपनी पत्नी के नाम या उसकी पहचान का खुलासा नहीं किया है. खान सर की पत्नी की मांग में सिंदूर देखकर लोग उनके हिंदू होने का अंदाज लगा रहे हैं. बता दें कि खान सर ने अभी तक सार्वजनिक रूप से अपने नाम का भी खुलासा नहीं किया है.
