वाराणसी :- सुरक्षित सफर के लिए दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनना बेहद जरूरी है। तमाम जागरूकता के बावजूद रोजाना 2,155 लोगों का चालान हो रहा है। इसमें 1,058 वाहनों का चालान हेलमेट नहीं लगाने पर हुआ है। जबकि एक जनवरी से 28 फरवरी तक सबसे ज्यादा 62,475 चालान बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों का हुआ है। एक अच्छा पहलू ये जरूर है कि नशे और ओवरस्पीड में सबसे कम चालान हुए हैं। एक जनवरी से 28 फरवरी तक महज 135 चालान ओवरस्पीड और 12 चालान नशे में गाड़ी चलाने का हुआ है। ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों का मनाना है कि जागरूकता कार्यक्रम से लोग लगातार जागरूक हो रहे हैं। यातायात पुलिस के अनुसार नियम तोड़ने वालों के ऑटोमेटिक चालान चौराहे पर लगे कैमरे से होते हैं। 58 दिनों के आंकड़ों को देखा जाए तो बिना सीट बेल्ट के कार के 704 चालान, रेड सिग्नल तोड़ने वाले वाहनों के 2845 चालान हुए। जबकि मोबाइल फोन और इयरफोन लगाकर वाहन चलाने पर 258, लाइसेंस न होने पर लगभग 1,500 लोगों और अन्य यातायात नियमों को तोड़ने में 58,616 चालान हुए हैं। वहीं 31,56,100 का जुर्माना लगाया है।
क्या बोले अधिकारी – यातायात नियमों के पालन को लेकर लगातार सभी को जागरूक किया जा रहा है। पहले से लोग जागरूक भी हुए हैं। हेलमेट के प्रति लोगों को अधिक जागरूक किया जा रहा है, ताकि जीवन सुरक्षित रहे। *-राजेश पांडेय, एडीसीपी यातायात*
