डीडीयू जंक्शन पर बंदरो का आतंक,ड्यूटी आने जाने वाले रेलकर्मियों में भय का माहौल,वन विभाग को सुरक्षा एजेंसियों ने अब तक नही दी सूचना,रेल अधिकारियों को किसी बड़े हादसे का इंतजार,ट्रेनों के आगमन के बाद प्लेटफार्म बदलने के लिए पुल का इस्तेमाल करते है यात्री,रेलकर्मी व वेंडर,भयवश कोई पटरी से उतर कर पार किया तो निगाह बैठे रहती है आरपीएफ,सुविधा के नाम पर खाना पूर्ति कर रहा महकमा….






