वाराणसी :- जंसा थाना क्षेत्र के दिनदासपुर गांव में स्थित तालाब में शनिवार की दोपहर एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
ग्रामीणों ने मृतका की पहचान रेखा देवी (35) पत्नी संजय कुमार निवासी दिनदासपुर के रूप में की। मृतका के भाई कैलाश के अनुसार, बीते 26 फरवरी को मोबाइल का किस्त जमा करने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। आरोप है कि विवाद के दौरान पति ने महिला को पीटा भी था।
इससे नाराज होकर महिला देर रात घर से निकल गई थी। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे कि शनिवार की दोपहर बाद गांव के ही एक व्यक्ति की भैंस तालाब में चली गई। उसे निकालने के लिए पशुपालक जब तालाब के पास पहुंचा तो जलकुंभी से दबा महिला का लाश दिखाई पड़ा।
पशुपालक के शोर मचाने पर ग्रामीण भी वहां पहुंच गए। इस बीच, मृतका के परिजन भी आ गए और शव की पहचान की। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।
एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घटना का निरीक्षण किए।
रेखा की चार बेटिया हैं। उसका मायका पयागपुर बिरापट्टी (बड़ागांव) बताया गया। रेखा का पति मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता है। रेखा के भाई ने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
थानाध्यक्ष दुर्गा सिंह ने कहा कि महिला के पास से एक वीडियो फुटेज मिला है। उसने आत्महत्या करने की बात करते हुए कहा कि मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है तथा मेरे पास सिर्फ लड़कियां हैं। लड़के के न होने से मैं दुखी हूं और यह आत्मघाती कदम उठा रही हूं। थानाध्यक्ष ने उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। अगर कोई किसी के तरफ से प्रार्थना पत्र मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी।

Author: Rajesh Sharma
.