वाराणसी : श्रीमान् पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस उपायुक्त काशी जोन व श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज जोन काशी कमि० वाराणसी के कुशल निर्देशन में व श्रीमान प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी के नेतृत्व में थाना चेतगंज पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 50/2025 धारा-303(2) बीएनएस से सम्बन्धित चोरी गये ईरिक्शा व सम्बन्धित अभियुक्त मो० इब्राहिम पुत्र मो० इस्लाम निवासी- रूम नं 2 ब्लॉक नं 103 कांशीराम आवास, शिवपुर, वाराणसी को मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 04.03.2025 को रात्रि समय करीब 00.30 बजे कोस्टा रिवेरा होटल की पीछे वाली गली से गिरफ्तार कर थाना हाजा लाया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरणः- वादी मुकदमा की तहरीरी सूचना पर मु0अ0सं0 50/2025 धारा-303(2) बीएनएस थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी पंजीकृत हुआ। जिसकी विवेचना म०३०नि० जगृति गिरी द्वारा सम्पादित की जा रही थी। दिनांक 04.03.2025 को मुखबिर खास द्वारा प्राप्त हुयी कि अभियोग उपरोक्त से संबंधित चोरी गये ई-रिक्शा को लेकर एक व्यक्ति होटल कोस्टा रिवेरा के पीछे वाली गली में खड़ा है। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना चेतगंज की पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर अभियुक्त मो० इब्राहिम पुत्र मो० इस्लाम निवासी रूम नं 2 ब्लॉक नं 103 कांशीराम आवास, शिवपुर, वाराणसी को चोरी के ई-रिक्शा के साथ गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1- मो० इब्राहिम पुत्र मो० इस्लाम निवासी रूम नं 2 ब्लॉक नं 103 कांशीराम आवास, शिवपुर, वाराणसी उम्र करीब 27 वर्ष
बरामदगी का विवरण- एक अदद ईरिक्शा
गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान दिनांक 04.03.2025, होटल कोस्टा रिवेरा के पीछे वाली गली से
आपराधिक इतिहास- मु०अ०सं० 50/2025 धारा-303(2) बीएनएस थाना चेतगंज कमिश्ररेट वाराणसी
गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. प्र०नि० श्री दिलीप कुमार मिश्रा थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी
2. उ0नि0 अभिषेक कुमार त्रिपाठी थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी
3. उ0नि0प्रशि० जागृति गिरी थाना चेतगंज कमिश्ररेट वाराणसी।
4. का० अम्बेश कुमार थाना चेतगंज कमित्ररेट वाराणसी।
5. का० किशन गौड़ थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।
