बुलंदशहर : रंगे हाथ पकड़े जाने पर रची गई खौफनाक साजिश बुलंदशहर के डिबाई थाना क्षेत्र के चौधरी खेल मोहल्ले में 62 वर्षीय राजवीर की हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है। जानकारी के मुताबिक, बहू के अवैध प्रेम संबंध में ससुर बाधा बन रहा था। जब ससुर ने बहू और उसके प्रेमी पवन को आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथ पकड़ लिया, तो दोनों ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने मुख्य आरोपी पवन को गिरफ्तार कर लिया है और बहू की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि यह मामला पूरी तरह से पूर्व नियोजित लग रहा है और हर एंगल से जांच की जा रही है।
