Home » शहर » यहाँ मानव कंकाल मिलने से सनसनी…

यहाँ मानव कंकाल मिलने से सनसनी…

Facebook
Twitter
WhatsApp

हल्द्वानी– दमुवाढूंगा क्षेत्र के कमेटिया से गुजरने वाले बरसाती नाला से करीब आधा किलोमीटर दूर एक मानव कंकाल पड़ा मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर मंगलवार को पहुंची पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर डीएनए जांच के लिए भेजा है। मौके से टीशर्ट व कुछ अन्य सामान मिला है। यह कंकाल डेढ़ से दो माह पुराना माना जा रहा है।

वही जिस जगह पर यह कंकाल मिला, वह पहाड़ की तरफ है और मुख्य मार्ग से दूर है। इसके मद्देनजर पुलिस का मानना है कि शव कोई यहां लाकर नहीं डालेगा। इस जगह के आसपास नशे का काम करने वालों का आना-जाना है। नशेड़ी आए दिन यहां अनैतिक कार्य भी करते हैं। उन्हीं में से किसी का यह शव हो सकता है। काठगोदाम थाना प्रभारी दीपक बिष्ट ने कहा कि डीएनए रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। कपड़े सील कर रख लिए गए हैं।

नशेड़ियों के खिलाफ अभियान को हो चुका है धरना प्रदर्शन
कमेटिया और उसके आसपास रहने वाले लोगों ने सामाजिक कार्यकर्त्ता मन्नू गोस्वामी के साथ सितंबर माह में धरना दिया था। उनका कहना था कि इस जगह पर पुलिस की गश्त बढाई जाए और नशेडि़यों पर लगाम कसी जाए। जब स्थानीय स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो लोगों ने सीओ को ज्ञापन दिया। सीओ के निर्देश पर कुछ दिन तक गश्त हुई तो नशेड़ी भी गायब हो गए थे। अब फिर वही स्थिति है।

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!