Home » भारत » यूपी कांग्रेस अध्यक्ष बने पाकिस्तानी चैनल पर ‘स्टार’ :- न्यूज चैनल के प्राइम टाइम में चला बयान; फाइटर को बताया था खिलौना

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष बने पाकिस्तानी चैनल पर ‘स्टार’ :- न्यूज चैनल के प्राइम टाइम में चला बयान; फाइटर को बताया था खिलौना

Facebook
Twitter
WhatsApp

वाराणसी :- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने 4 अप्रैल को प्रेसवार्ता कर कहा था कि केंद्र सरकार ने जब राफेल खरीदा था तब रक्षामंत्री ने उसमें नींबू मिर्चा बांध दिया था। सरकार राफेल को नींबू मिर्च बांधने के लिए ले आई है क्या? आखिर राफेल से नींबू मिर्च कब हटेगा और यह अपना काम कब करेगा? इस बारे में जनता जानना चाहती है। पहलगाम में शहीद हुए लोगों के परिजन जानना चाहते हैं कि सरकार कब इसका इस्तेमाल करेगी और उनको न्याय मिलेगा। वहीं ARY न्यूज ने अजय राय के इस बयान को हेडलाइन बनाते हुए लिखा- ‘राफेल विमानों को नींबू और मिर्च बांधकर हैंगर में खड़ा किया गया है’ इसमें न्यूज एंकर कह रहा-भारतीय सियासतदान (नेता) अजय राय ने मोदी सरकार की तोहम परस्ती (अंधविश्वास) का मजाक उड़ाया है। ‘पूरा मुल्क दहशतगर्दी का शिकार है और मोदी सरकार बस बड़ी बड़ी बातें कर रही है। BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा-अजय राय ने राफेल को खिलौना कहकर देश की सेना का अपमान किया है। यह बयान राहुल गांधी के इशारे पर दिया गया है। पाकिस्तानी मीडिया इसे प्रोपेगेंडा के लिए इस्तेमाल कर रहा है। कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है।

BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा-अजय राय ने राफेल को खिलौना कहकर देश की सेना का अपमान किया है। यह बयान राहुल गांधी के इशारे पर दिया गया है। पाकिस्तानी मीडिया इसे प्रोपेगेंडा के लिए इस्तेमाल कर रहा है। कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है। साथ ही पाकिस्तान में नेहा सिंह राठौर का एक वीडियो वायरल हुआ था। यह वीडियो को PTI Pramotion नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया था। इस वीडियो के साथ लिखा गया, ‘इस भारतीय लड़की ने पहलगाम हमले के पीछे की सच्चाई और कारण का खुलासा करते हुए कहा कि मोदी सरकार इस हमले का इस्तेमाल बिहार चुनाव में वोट हासिल करने के लिए करेगी।’

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!