Bihar Election | राहुल गांधी ने अभी से ही मान लिया है कि बिहार चुनाव में कांग्रेस की लुटिया डूबने वाली है। चुनाव बिहार में हो रहे हैं और राहुल गांधी दिल्ली में फर्जी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं और बातें हरियाणा की कर रहे हैं। क्योंकि उनको पता चल गया है कि बिहार में महागठबंधन हार रहा है, इसलिए वो अभी से ही बहाना ढूंढने में लग गए हैं।
पहले वो हार का ठीकरा EVM पर फोड़ते थे, लेकिन जब वो अपने फर्जी दावों को सिद्ध नहीं कर पाए और ईवीएम को सुप्रीम कोर्ट से क्लीनचिट मिल गई, तो अब SIR पर सवाल उठाने लगे हैं। राहुल गांधी को पता होना चाहिए कि चुनाव जीतने के लिए जमीन पर मेहनत करनी पड़ती है, जनता के दिलों में अपनी जगह बनानी पड़ती है। सिर्फ फोटो खिंचवाने और ड्रामा कर लेने से चुनाव नहीं जीते जाते हैं।
राहुल गांधी का एक मात्र मकसद है- देश को बदनाम करना, युवाओं को भड़काना और देश में अराजकता फैलाना। लेकिन देश के युवा सच्चाई को जानते हैं, वो मोदी जी के साथ हैं, देश की प्रगति के साथ हैं। – राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा






