लखनऊ : लामार्ट चौराहे पर परिवार ने किया आत्मदाह का प्रयास,राजन मिश्रा पत्नी और दो बेटियों संग पहुंचे आत्मदाह करने,मौके पर मौजूद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बचाई चार जिंदगियां,गौतमपल्ली पुलिस कर रही राजन मिश्रा से पूछताछ,घटना के दौरान मासूम बच्चा भी था परिवार के साथ मौजूद,महिला पुलिसकर्मी ने बच्चे को तुरंत पानी डालकर साफ किया,बच्चे को गले लगाकर दिलाया सुरक्षा का एहसास,महिला पुलिसकर्मी की मानवीय संवेदना की हो रही सराहना,लखनऊ पुलिस ने एक बड़े हादसे को टालकर पेश की मिसाल..

Author: Rajesh Sharma
.