Home » शहर » वाराणसी में गृहकलेश के बाद महिला ने लगाई फांसी :- सास ने खिड़की से देखा लटकता शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया

वाराणसी में गृहकलेश के बाद महिला ने लगाई फांसी :- सास ने खिड़की से देखा लटकता शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया

Facebook
Twitter
WhatsApp

वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के रामगांव में सोमवार शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल घटना का स्पष्ट कारण बताने से परिजन कतराते रहे। पुलिस के अनुसार गरिमा पटेल (35) पत्नी रामकुमार सोमवार दोपहर बाद पति और परिजनों से विवाद हो गया। इसके बाद उसने कमरे में पहुंच दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। कई घंटे दरवाजा नहीं खुला और देर शाम सास ने उसे आवाज लगाई। कई बार बुलाने और दरवाजा खटखटाने के बाद कोई मूवमेंट नहीं होने पर खिड़की से झांककर देखा। सास रामदुलारी ने बहू को पंखे से लटकते देखा उसके पैरो से जमीन खिसक गई। पंखे के सहारे साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी। सास ने आनन-फानन परिवार के अन्य सदस्यों को सूचना दी। परिजनों ने गरिमा के मायके पक्ष तथा पुलिस को सूचित किया।

ट्रॉली चलाता है महिला का पति गरिमा पटेल का पति रामकुमार एक घरेलू गैस से संबंद्ध ट्राली चला जीवनयापन करता है। उन्होंने बताया कि गरिमा को को दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी का नाम छोटी (5) और छोटी मोनी (3) है। ग्रामीणों की मानें तो परिवार में अनबन की स्थिति रहती थी। गरिमा का मायका रोहनिया थाना क्षेत्र के बंदेपुर मातलदेयी गांव में है। मृतका के पिता सुरेंद्र वर्मा समेत मायकेपक्ष के लोग भी पहुंच गए। घटनास्थल पर एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी व प्रभारी निरीक्षक चोलापुर राकेश कुमार ने घटना की जानकारी ली। शव को कब्ज में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!