राजेश शर्मा (सह संपादक)
शक्तिनगर,नवरात्र के अष्टमी तिथि कों शनिवार के दिन शक्तिनगर स्थित शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी मंदिर में मां मंगला गौरी की पूजन अर्चन किया गया। दूर दराज से आए आदिवासी भक्त जवारी लेकर माता के दरबार में पहुंचकर जवारी भेंट किया। ढ़ोल मजीरा के धुन में नाचते गाते माँ के पारम्परिक गीतों से क्षेत्र भक्तिमय हों गया। कुछ भक्त जीहवा छेद कर माँ के दरबार में पहुंचे, जिन्हें देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मंदिर परिसर में विराजमान देवी देवताओं को भी भक्तों ने जवारी चढ़ाकर सुख समृद्धि की कामना की। मां के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हों गया। इनकी व्यवस्था के लिए शक्तिनगर पुलिस के साथ समिति के वालंटियर जगह-जगह तैनात होकर भक्तों कों दर्शन कराने में जुटे रहे। अष्टमी के दिन सुबह से ही हजारों भक्तों का जबरदस्त उत्साह दिखा। मुख्य द्वार तक भक्तों की लम्बी कतार लगी रही। उधर शाम कों मंदिर परिसर में लगे मेले में हजारों की भीड़ रही। मंदिर समिति के अध्यक्ष आशीष चौबे, वीरेंद्र पाठक का जायजा लेते रहे। कहीं किसी प्रकार की चूक न हो जाए इसक लिए लगातार दूरभाष व व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से संपर्क साधने में वालंटियर लगे रहे। मेले में चकरी, नाव के झूले का लोगों ने की अगुवाई में दर्जनों वॉलिंटियर मेले में भ्रमण कर जायजा लिए।

Author: Rajesh Sharma
.