BIG BREAKING | हापुड़ में इंस्टाग्राम रील ने पति-पत्नी के रिश्ते में मचाया भूचाल!
➡️ बर्तन धोते-धोते पत्नी के 2 फॉलोअर्स घटे, गुस्से में थाने पहुंच गई पत्नी!
➡️ पति का आरोप “फॉलोअर्स कम होते ही पत्नी खाना तक नहीं देती!”
➡️ पति ने कहा “नीले ड्रम की डरावनी वीडियो भेजकर डराती है!”
➡️ पत्नी पहले भी 2 बार दहेज उत्पीड़न की शिकायत कर चुकी है।
➡️ महिला थाने में 4 घंटे चली काउंसलिंग, बड़ी मुश्किल से हुआ समझौता।
➡️ सोशल मीडिया की रील्स अब घरों में रिश्ते तोड़ने लगीं!
