पंजाब नेशनल बैंक फ्रॉड मामले में मुख्य आरोपी में से एक और आर्थिक भगौड़ा मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है. करीब 13,400 करोड़ रुपये के फ्रॉड मामले में मेहुल चोकसी दो मुख्य आरापियों में से एक है. इकोनॉमिक टाइम्स ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से मेहुल चोकसी के गिरफ्तार किए जाने की जानकारी दी. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि चोकसी को शनिवार को भारतीय जांच एजेंसी CBI के अनुरोध पर गिरफ्तार किया गया है और वह अभी जेल में है.भारतीय जांच एजेंसियों को पिछले साल 21 सितंबर को मेहुल चोकसी के बेल्जियम में होने की खबर मिली थी, जिसके बाद वहां की पुलिस को औपचारिक लेटर भेजकर उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी.CBI ने चोकसी की तत्काल हिरासत मांगी थी. इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि बेल्जियम पुलिस ने मुंबई की एक अदालत द्वारा चोकसी के खिलाफ जारी दो गिरफ्तारी वारंटों का हवाला दिया, जो 23 मई 2018 और 15 जून 2021 को जारी किए गए थे.
मेहुल चोकसी का भारत में प्रत्यर्पण संभव
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि मेहुल चोकसी एंटीगुआ में रहता है. लेकिन, अब हालिया अपडेट से जानकारी मिलती है कि वो इलाज के लिए यूरोप में था. सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि चोकसी के वकील स्वास्थ्य कारणों और अन्य आधार पर जमानत और तत्काल रिहाई की मांग कर सकते हैं. हालांकि, भारतीय एजेंसियां उनकी जमानत का विरोध करेंगी और प्रत्यर्पण की कोशिश करेंगी.
